आज के समय में जो भी स्मार्टफोन यूज़र हैं वो पहले कई जगह से मोबाइल का फीचर के बारे में जानकारी लेने के बाद ही वह उस मोबाइल को लेने के लिए अपना राय क्लियर करता है तो अगर आप भी iQOO Neo 10R को लेने के लिए सोच रहे है तो आपको एक-एक फीचर के बारे में विस्तार पूर्वक इस पोस्ट में बताया गया है तो आइए जानते हैं इस मोबाइल के फीचर के बारे में l
iQOO Neo 10R Display
iQOO Neo 10R के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एक शानदार और जबरदस्त डिस्प्ले दिया गया है इस डिवाइस का रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है I इस मोबाइल फोन का वजन मात्र 196 ग्राम है l
Display | 6.78 inch |
Refresh Rate | 144Hz |
Weight | 196grams |
iQOO Neo 10R Memory
किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल का स्पीड उसमें दिए गए मेमोरी पर भी निर्भर करता है इसको ध्यान में रखते हुए इस मोबाइल के मेमोरी की बात करें तो 128GB रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दिया गया है जो बहुत ही अच्छा और जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए काफी है
Storage | 128GB |
Ram | 8GB |
iQOO Neo 10R Camera
आज के समय में अगर किसी एंड्राइड मोबाइल में बढ़िया कैमरा ना हो तो उसे मोबाइल के सेल में प्रभाव पड़ जाता है क्योंकि इस सोशल मीडिया जमाने में हर कोई व्यक्ति को एक अच्छा कैमरा क्वालिटी वाला फोन चाहिए तो इस मोबाइल फोन के कैमरे की बात करें तो बहुत ही बढ़िया दिया गया है इसका बैक साइड यानी की मेन कैमरा की बात करें तो 50MP+8MP मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है और सेल्फी कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो बहुत ही बढ़िया फोटो एचडी क्वालिटी या कहे डीएसएलआर क्वालिटी में फोटो देता है I
Primary Camera | 50MO+8MP |
Fron Camera | 32MP |
iQOO Neo 10R Operating system
अगर iQOO Neo 10R की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह यह एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जो Custom UI Fontouch OS के साथ सेल होने के लिए मार्केट में उपलब्ध हैं I यह ऑपरेटिंग सिस्टम आप सभी को एक बहुत बढ़िया और स्मूथ यूजर के साथ यूजर इंटरफ़ेस प्रदान करता हैं आइये इनकी विशेषताएं के बारे में जानते हैं I
Operating System | v15 |
Custom UI | Funtouch OS |
iQOO Neo 10R Processor
एंड्राइड मोबाइल के स्पीड में जो सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है वह है उसका प्रोसेसर तो इस मोबाइल की प्रोसेसर की बात की जाए तो अन्य मोबाइल की तुलना में बहुत ही बढ़िया और जबरदस्त दिया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर आधारित है और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर आधारित है l
Processor | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 |
OS | 15 |
iQOO Neo 10R Battery
iQOO Neo 10R के इस स्मार्टफोन में 6400mAh बैट्री दिया गया है जो बहुत ही पावरफुल और टिकाऊ है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80 वाट का एक फास्ट चार्ज दिया गया है जो बहुत जल्दी इसे चार्ज कर देता है अगर इसे दिनभर भी उसे किया जाए तो एक दिन आराम से चल सकता है l
Battery | 6400mAh |
Charger | 80W |
iQOO Neo 10R Price
इस मोबाइल के फीचर को देखते हुए अगर इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो अपेक्षा काम ही नजर आता है क्योंकि इस स्मार्टफोन मोबाइल में जो फीचर दिए जाएंगे वह अन्य मोबाइल की अपेक्षा बहुत ही जबरदस्त और तगड़ा मिलने वाला है इस रेंज के अन्य मोबाइल या अन्य मॉडल के मोबाइल से तुलना करने पर हम पाते हैं कि यह मोबाइल अन्य मोबाइल के अपेक्षा ज्यादा बेहतर और बढ़िया है l अगर इस मोबाइल की कीमत की बात कर तो ₹24,999 मात्र से शुरू हो जाता है जो एक आम आदमी भी आसानी से इस मोबाइल को अपना बना सकता है और इसके फीचर का आनंद लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो क्यों ना हम इसने स्मार्टफोन को हम अपना बनाने के लिए मार्केट से खरीद कर ले और इसके फीचर का आनंद ले l
Starting Price | ₹24,999 |
iQOO Neo 10R Launch Date
यह मोबाइल भारत के बाजार में बिकने के लिए बहुत ही जल्दी उपलब्ध होने वाली है इसका ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट भी तय कर दिया गया है इसलिए हम कह सकते हैं कि यह मोबाइल बहुत ही जल्दी हम सबको बीच में अवेलेबल हो जाएगा और इस स्मार्ट मोबाइल फोन का आनंद हम सभी ले सकते हैं इसके लिए फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर बुकिंग भी स्टार्ट कर दिया गया है इस स्मार्टफोन को 11 मार्कोच 2025 मार्केट में बिकने के लिए लांच कर दिया गया हैं l
Status | Launched |
Launch Date | 11 ,मार्च 2025 |