Join WhatsApp
---Advertisement---

One plus की ये One plus Nord 4 मॉडल मोबाइल 5500 mAh बैटरी मात्र इतना रूपया में ले जाये अपने घर

By
Last updated:
Follow Us

One plus Nord 4: One plus का ब्रांड भारत में अपना मार्केट अलग ही पहचान बनाने में कामयाब होता जा रहा है क्योंकि इस मोबाइल में हाईटेक फीचर के साथ-साथ जबरदस्त लुक दिया जा रहा है जो यूजर्स को लुभाने में कामयाब हो रहा है

अगर आप भी इस मॉडल के स्मार्टफोन मोबाइल को लेना चाहते हैं तो लिए इसके फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं की ताकि हमें यह निर्णय लेने में आसानी होगा कि हमें इस मोबाइल को लेना है कि नहीं l

Price

इस मोबाइल के फीचर को देखते हुए अगर इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो अपेक्षा काम ही नजर आता है क्योंकि इस स्मार्टफोन मोबाइल में जो फीचर दिए जाएंगे वह अन्य मोबाइल की अपेक्षा बहुत ही जबरदस्त और तगड़ा मिलने वाला है इस रेंज के अन्य मोबाइल या अन्य मॉडल के मोबाइल से तुलना करने पर हम पाते हैं कि यह मोबाइल अन्य मोबाइल के अपेक्षा ज्यादा बेहतर और बढ़िया है l अगर इस मोबाइल की कीमत की बात कर तो ₹27798 मात्र से शुरू हो जाता है जो एक आम आदमी भी आसानी से इस मोबाइल को अपना बना सकता है और इसके फीचर का आनंद लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो क्यों ना हम इसने स्मार्टफोन को हम अपना बनाने के लिए मार्केट से खरीद कर ले और इसके फीचर का आनंद ले l

Design

One plus Nord 4 का डिजाईन बहुत ही जबरजस्त और बेहतरीन बनाया गया है जो देखने में भी गजब दिखाई देता हैं I MOBILENAME यह मोबाइल उनलोगों के लिए एक बेहतरीन आप्शन हो सकता हैं जो डिजाईन के साथ साथ परफॉरमेंस वाला मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते हैं I फोन का बेक एकदम प्रीमियम फील करवाता हैं I इस फ़ोन को खरीदते समय जो बॉक्स मिलता हैं उसमे फोन, USB Type-C cable, चार्जर, सिम इजेक्‍टर टूल, यूजर गाइड और प्रोटेक्टिव केस रहता हैं I हम इतना कह सकते हैं की यह मोबाइल डिजाईन के मामले में अन्य मोबाइल के कम्पेयर बढ़िया हैं I

Display

One plus Nord 4 की इस नयी एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन में जो डिस्प्ले दिया गया हैं वह देखने में जबरदस्त और तगड़ा हैं जो इसकी सुन्दरता को बढाता हैं I इसे अन्य मोबाइल की अपेक्षा अधि मजबूत और डिजाईनदार बनाया गया हैं I इसकी डिस्प्ले स्क्रीन की बात करे तो 6.74 इंच दिया गया हैं साथ ही साथ इस स्मार्ट फ़ोन में 1240X2772 पिक्सल का डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है I One plus Nord 4 का रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है।

Memory

मेमोरी इस शानदार लुक वाले फ़ोन में आप सभी को बहुत बढ़िया मेमोरी मिलने वाली हैं जो इसकी स्टोरेज क्षमता को बढ़िया बनाता हैं इस मोबाइल की जो मेमोरी मिलने वाली हैं वह 128GB हैं I इतना ही नही बल्कि इस स्मार्ट एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन के रैम को भी ध्यान में रखते हुए इसका रैम को दिया गया हैं जो 8/12GB साइज़ का हैं l

यह भी पढ़े:

Processor

One plus Nord 4 प्रोसेसर की बात करें तो यह एक शक्तिशाली और कुशल प्रोसेसर मिलने वाला है क्योंकि इस प्रोसेसर में क्या-क्या होने वाला है उसका डिटेल्स हम नीचे देख सकते हैं इसमें जो प्रोसेसर मिलने वाला है Octa core और 2.2 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड के साथ होगा और फैब्रिकेशन की बात करें तो 4nm फैब्रिकेशन के साथ मिलने वाला है जो कम बिजली की खपत और अधिक कुशलता के लिए माना जाता है और इस मोबाइल की सीपीयू की बात करें तो Adreno 732 मिलने वाला है l

Baterry

इस स्मार्टफोन में जो बैटरी दिया गया है वह बहुत ही बढ़िया और टिकाऊ मिलने है आज के टाइम में मोबाइल की तुलना उनके बैटरी से अक्सर किया जाता है क्योंकि इस सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई चाहता है कि उसके मोबाइल में जो बैटरी मिलने वाला है वह टिकाऊ और पावरफुल होना चाहिए ताकि वह लंबे समय तक बैकअप दे सके इसको ध्यान में रखते हुए इस मोबाइल का जो बैटरी दिया गया है वह 5500 mAH का पावर बैटरी दिया गया है जो इस मोबाइल फोन की लोकप्रियता को और ज्यादा बढ़ता है इसके साथ ही इस स्मार्टफोनको को चार्ज करने जो चार्जर मिलने वाला है वह भी बहुत तगड़ा मिलने वाला है और यह 100 वाट का चार्जर मिलने वाला है l

Operating System

अगर One plus Nord 4 की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जो एमआईयूआई NUMBER के साथ सेल होने के लिए मार्केट में उपलब्ध हैं I यह ऑपरेटिंग सिस्टम आप सभी को एक बहुत बढ़िया और स्मूथ यूजर के साथ यूजर इंटरफ़ेस प्रदान करता हैं आइये इनकी विशेषताएं के बारे में जानते हैं I

Camera

अगर हम रियल में के इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करते हैं तो इस मोबाइल का कैमरा बहुत ही बढ़िया और बहुत ही लाजवाब और जबरदस्त कैमरा दिया गया है क्योंकि इस मोबाइल फोन का जो मेंन कैमरा है वह 50MP+8MP मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा की बात करें तो 16MP मेगापिक्सल दिया क्या है इसके अलावा या मोबाइल का जो कैमरा दिया क्या हुआ देखने में भी जबरदस्त और सुंदर दिखाई देता है इस मोबाइल स्मार्टफोन के द्वारा खींचा हुआ फोटो एचडी क्वालिटी के साथ डीएसएलआर जैसा फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग करने में यह मोबाइल सक्षम है l

Er. Chhotelal Uraow

छोटेलाल उराँव taazainformation.in वेबसाइट के संस्थापक और प्रधान संपादक भी हैं। उन्होंने Institute Of Technology and Management, Gida, Gorakhpur (UP ) से इंजिनीरिंग की पढ़ाई पूरी की है। छोटेलाल 2023 से अपने वेबसाइट informationguide.in के माध्यम से Biography और Intertainment में काम करते हुए अब taazainformation.in पर अपना ज्ञान साझा कर रहे हैं इसमें टेक न्यूज, लेटेस्ट मोबाइल, मोबाइल रिव्यू, मोबाइल फीचर और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2025 में उन्होंने taazainformation.in वेबसाइट की स्थापना की। उनके पास कई वर्षो का अनुभव है।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment