आज के समय में जो भी स्मार्टफोन यूज़र हैं वो पहले कई जगह से मोबाइल का फीचर के बारे में जानकारी लेने के बाद ही वह उस मोबाइल को लेने के लिए अपना राय क्लियर करता है तो अगर आप भी iQOO Z10x को लेने के लिए सोच रहे है तो आपको एक-एक फीचर के बारे में विस्तार पूर्वक इस पोस्ट में बताया गया है तो आइए जानते हैं इस मोबाइल के फीचर के बारे में l
- 1 iQOO Z10x Display
- 2 iQOO Z10x Memory
- 3 iQOO Z10x Camera
- 3.1 Lava Bold 5G: 11000 रुपये के रेंज में 64MP कैमरा, 3D Curved AMOLED स्क्रीन और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन! 8 अप्रैल को हो रहा इंडिया में लॉन्च
- 3.2 iQOO Z10x के सभी स्पेसिफिकेशन एक क्लीक में पूरा जानकारी
- 3.3 POCO C71 के सभी स्पेसिफिकेशन एक क्लीक में पूरा जानकारी
- 3.4 Realme V70, Realme V70s 16GB तक रैम और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ चीन में लांच, जाने कीमत
- 4 iQOO Z10x Operating system
- 5 iQOO Z10x Processor
- 6 iQOO Z10x Battery
- 7 iQOO Z10x Price
- 8 iQOO Z10x Launch Date
- 9 अस्वीकरण
iQOO Z10x Display
iQOO Z10x के इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का एक शानदार और जबरदस्त डिस्प्ले दिया गया है इस डिवाइस का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है I इस मोबाइल फोन का वजन मात्र 204 ग्राम है l
Display | 6.72 inch |
Refresh Rate | 120Hz |
Weight | 204 grams |
iQOO Z10x Memory
किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल का स्पीड उसमें दिए गए मेमोरी पर भी निर्भर करता है इसको ध्यान में रखते हुए इस मोबाइल के मेमोरी की बात करें तो 6/8GB रैम के साथ 128/256GB स्टोरेज दिया गया है जो बहुत ही अच्छा और जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए काफी है
Storage | 128/256GB |
Ram | 6/8GB |
iQOO Z10x Camera
आज के समय में अगर किसी एंड्राइड मोबाइल में बढ़िया कैमरा ना हो तो उसे मोबाइल के सेल में प्रभाव पड़ जाता है क्योंकि इस सोशल मीडिया जमाने में हर कोई व्यक्ति को एक अच्छा कैमरा क्वालिटी वाला फोन चाहिए तो इस मोबाइल फोन के कैमरे की बात करें तो बहुत ही बढ़िया दिया गया है इसका बैक साइड यानी की मेन कैमरा की बात करें तो 50MP+2MP मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है और सेल्फी कैमरा की बात करें तो 16MP मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो बहुत ही बढ़िया फोटो एचडी क्वालिटी या कहे डीएसएलआर क्वालिटी में फोटो देता है
Primary Camera | 50MP+2MP |
Fron Camera | 16MP |
iQOO Z10x Operating system
अगर iQOO Z10x की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह यह एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जो GPU Mali-G615 MC2 के साथ सेल होने के लिए मार्केट में उपलब्ध हैं I यह ऑपरेटिंग सिस्टम आप सभी को एक बहुत बढ़िया और स्मूथ यूजर के साथ यूजर इंटरफ़ेस प्रदान करता हैं आइये इनकी विशेषताएं के बारे में जानते हैं I
Operating System | Android v15 |
GPU | Mali-G615 MC2 |
iQOO Z10x Processor
एंड्राइड मोबाइल के स्पीड में जो सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है वह है उसका प्रोसेसर तो इस मोबाइल की प्रोसेसर की बात की जाए तो अन्य मोबाइल की तुलना में बहुत ही बढ़िया और जबरदस्त दिया गया है और यह MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर आधारित है और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर आधारित है l
iQOO Z10x Battery
mobilenam के इस स्मार्टफोन में 6500mAh बैट्री दिया गया है जो बहुत ही पावरफुल और टिकाऊ है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 44 वाट का एक फास्ट चार्ज दिया गया है जो बहुत जल्दी इसे चार्ज कर देता है अगर इसे दिनभर भी उसे किया जाए तो एक दिन आराम से चल सकता है l
Battery | 6500mAh |
Charger | 44W |
iQOO Z10x Price
इस मोबाइल के फीचर को देखते हुए अगर इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो अपेक्षा काम ही नजर आता है क्योंकि इस स्मार्टफोन मोबाइल में जो फीचर दिए जाएंगे वह अन्य मोबाइल की अपेक्षा बहुत ही जबरदस्त और तगड़ा मिलने वाला है इस रेंज के अन्य मोबाइल या अन्य मॉडल के मोबाइल से तुलना करने पर हम पाते हैं कि यह मोबाइल अन्य मोबाइल के अपेक्षा ज्यादा बेहतर और बढ़िया है l अगर इस मोबाइल की कीमत की बात कर तो ₹14,990 मात्र से शुरू हो जाता है जो एक आम आदमी भी आसानी से इस मोबाइल को अपना बना सकता है और इसके फीचर का आनंद लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो क्यों ना हम इसने स्मार्टफोन को हम अपना बनाने के लिए मार्केट से खरीद कर ले और इसके फीचर का आनंद ले l
Starting Price | ₹14,990 |
iQOO Z10x Launch Date
यह मोबाइल भारत के बाजार में बिकने के लिए बहुत ही जल्दी उपलब्ध होने वाली है इसका ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट भी तय कर दिया गया है इसलिए हम कह सकते हैं कि यह मोबाइल बहुत ही जल्दी हम सबको बीच में अवेलेबल हो जाएगा और इस स्मार्ट मोबाइल फोन का आनंद हम सभी ले सकते हैं इसके लिए फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर बुकिंग भी स्टार्ट कर दिया गया है इस स्मार्टफोन को 11 Aको मार्केट में बिकने के लिए लांच कर दिया जाएगा l
Status | Coming Soon |
Launch Date | 11 April 2025 |
अस्वीकरण
मैंने इस लेख को लिखने से पहले बहुत रिसर्च किया हुआ हैं और पूरा ध्यान दिया हुआ हैं की कोई भी गलती न हो फिर भी हो सकता है की कोई त्रुटी आ गई हो I अतः आप सब से विनम्र निवेदन है की कोई भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले आप उनके ऑफिसियल वेबसाइट से एकबार जरुर चेक कर ले I आगे कोई भी समस्या होती है तो आप उसके खुद जिम्मेदार होंगे न की इस वेबसाइट के मालिक I