Join WhatsApp
---Advertisement---

अगर मोबाइल फ़ोन भींग जाये तो चावल में रखना सही है या कोई दूसरा उपाय करना चाहिए

By
Last updated:
Follow Us

आज के समय में हर ब्यक्ति के लिए मोबाइल एक जरुरी चीजो में से एक हो गया हैं I साथ ही साथ बहुत ज्यादा भाग दौर बढ़ गया हैं और कभी कभी इसी भाग दौर के चक्कर में मोबाइल भी कभी कभी पानी में भींग जाता है तो क्या करना चाहिए की मोबाइल जल्दी सुख जाये और ख़राब भी न हो तो आइये स्टेप बाई स्टेप पूरा जानकारी लेते हैं की क्या करना चाहिए I

लोग चावल से ही क्यों पहले पानी से भींगे मोबाइल को सुखाते हैं ?

इसका मुख्य कारण यह हैं की चावल हर घर में आसानी से मिल जाता हैं और इसे प्रयोग करने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी मोबाइल यूजर को नही देना होता हैं शायद यही कारण हैं की लोग इसका यूज़ करते हैं I

क्या चावल सही में काम करता है क्या ?

चावल को देखा जाये तो नमी को सोखने में जरुर सफल होता है लेकिन यह खुले में रखे मोबाइल और चावल में रखे मोबाइल में कभी लाभी असरदार तो होता है लेकिन यह तभी संभव होता है जब पार्ट्स में हल्का पानी लगा हो लेकिन अगर ज्यादा पानी लगा हो तो यह आपके लिए नुकशान भी कर सकता है क्योंकि यह अनादा गए हुए पानी को नही सोख पता है और वह मोबाइल के अन्दर ही रह जाता है जो उसे ख़राब कर सकता हैं I

पानी में भींगे मोबाइल को सुखाने का बेस्ट आप्शन

  • तुरंत पॉवर ऑफ करे और डिवाइस को ऑन करने की कोशिश न करे नही तो मोबाइल शार्ट-सर्किट हो सकता हैं I
  • हो सके तो बैटरी निकाल दे
  • लिंट फ्री क्लॉथ का उसे करे
  • नमी सोखने के लिए सिलिका जेल का प्रयोग करे
  • एयर ड्राई करे हो सके तो मोबाइल डिवाइस को सुखी और हवादार जगह में 24-48 घंटा के लिए छोड़ दे I

निष्कर्ष

इस पुरे पोस्ट को पढने के बाद आपको मालूम हो ही गया होगा की चावल से मोबाइल को सुखाने से बढ़िया जो दूसरा उपाय बताया गया है वह जयादा असरदार और बढ़िया हैं तो हम कह सकते है की जब कोई उपाय न हो तब ही चावल का प्रयोग करे अन्यथा आप बताये गए दुसरे आप्शन के साथ जा सकते है जो आप सभी के लिए ज्यादा फायदेमंद और बढ़िया होगा I

Er. Chhotelal Uraow

छोटेलाल उराँव taazainformation.in वेबसाइट के संस्थापक और प्रधान संपादक भी हैं। उन्होंने Institute Of Technology and Management, Gida, Gorakhpur (UP ) से इंजिनीरिंग की पढ़ाई पूरी की है। छोटेलाल 2023 से अपने वेबसाइट informationguide.in के माध्यम से Biography और Intertainment में काम करते हुए अब taazainformation.in पर अपना ज्ञान साझा कर रहे हैं इसमें टेक न्यूज, लेटेस्ट मोबाइल, मोबाइल रिव्यू, मोबाइल फीचर और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2025 में उन्होंने taazainformation.in वेबसाइट की स्थापना की। उनके पास कई वर्षो का अनुभव है।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment